कैसे एक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर करें होम लोन?
(Home Loan Balance Transfer ) होम लोन ट्रांसफर:
होम लोन ट्रांसफर के लिए ये है पात्रता होम लोन ट्रांसफर करने से पहले आपको कुछ काम और जिम्मेदारियां पूरी करनी होती है। ये काम पूरे होने के बाद ही आप होम लोन ट्रांसफर करने के योग्य बन सकते हैं- 1-कस्टमर ईएमआई (EMI)की मिनिमम पेमेंट पहले से कर चुका हो। 2- प्रॉपर्टी पर आप कब्जा लेने के लिए तैयार हों या इस पर पहले से ही कब्जा लिया जा चुका हो।
रुरी दस्तावेजों के लिए बैंक से करें संपर्क होम लोन ट्रांसफर के लिए अपने वर्तमान बैंक से आपको कुछ दस्तावेजों के लिए आवेदन करना होगा जैसे कि- फोरक्लोजर लेटर के साथ नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट होम लोन रिपेमेंट हिस्ट्री बैंक की कस्टडी में होम लोन से जुड़े दस्तावेजों की सूची
ऐसे करें नए बैंक में आवेदन होम लोन को ट्रांसफर करने के लिए आपको नए बैंक में आवेदन करने की जरूरत होगी। जिसके लिए सबसे पहले आपको होम लोन फॉर्म भरना होगा और उसके साथ कुछ जरुरी दस्तावेज लगाने होंगे जैसे कि- 1-पता और उम्र का प्रमाण पत्र 2-केवाईसी के लिए पासपोर्ट साइज फोटो 3-इनकम सर्टिफिकेट 4-पहले वाले बैंक की ओर से जारी किए गए दस्तावेज फॉर्म सबमिट करने के बाद नया बैंक होम लोन का आवंटन करने से पहले आपकी क्रेडिट हिस्ट्री की समीक्षा करेगा।
इतनी देनी होगी फीस होम लोन ट्रांसफर करने की प्रक्रिया में होम लोन प्रोसेसिंग फीस के रुप में अतिरिक्त चार्ज लग सकता है। दूसरे बैंक में लोन को ट्रांसफर करने के फायदे में इस फीस का ध्यान रखना चाहिए। नए बैंक की ओर से दस्तावेजों को मंजूरी मिलने पर इसी बैंक के नाम पर बकाया राशि का चेक जारी किया जाता है ताकि लोन का फोर क्लोज किया जा सके। जब आप पहले से कोई लोन बंद करते हैं तो उसे फोरक्लोजर कहा जाता है। एक बार पेमेंट मिल जाने पर मौजूदा बैंक असली दस्तावेज वापस कर देता है।
याद रखने योग्य बातें होम लोन ट्रांसफर करते समय आपको यह ध्यान रखना होगा कि नए बैंक में इसके लिए लागत कितनी आएगी। इसके अलावा बकाया लोन को ट्रांसफर करने से ईएमआई का बोझ कम हो सकता है या फिर आप अतिरिक्त टॉप-अप लोन ले सकते हैं।
****************End********************
0 टिप्पणियाँ